झारखण्ड बोकारो शिक्षा

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह सम्पन्न

बोकारो : मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 /E में
गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार झा आई पी एस ,डीआईजी (बोकारो) सम्मानित अतिथि ज्ञानेश झा सीजीएम विजिलेंस एंड ए.इ. भी ओ, चेयरमेन श्री हरी मोहन झा, बटोही कुमार , सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन, शिवेश पाठक , अशोक कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता- पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से गुरु शिष्य परंपरा चली आ रही है। शिक्षक साधारण नहीं होता है। शिक्षक अद्वितीय, अलौकिक, निर्माणकर्ता होता है। इसलिए शिक्षक पूजनीय हैं बच्चों ने नाट्य भंगिमा से गुरु और शिष्य परंपरा एकलव्य और अर्जुन की कहानी को दर्शाया। छोटे बच्चों ने ऐसा समां बांधा जैसे हम सभी शिक्षक अपने बचपन में चले गए हो । विद्यालय परिसर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Related posts

महिलाएं शिक्षा और जागरूकता के लिए आगे आवें और अपने हक -अधिकार को प्राप्त करें:चंद्र प्रकाश चौधरी

admin

सेवा भारती के प्रशिक्षण वर्ग के द्वारा मेहंदी लगाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया

admin

निरसा : जाली कूपन बनाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

admin

Leave a Comment