गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया में युवक ने घर में फांसी लगाकर दी जान, जाँच में जुटी पुलिस

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ के समीप विशेश्वर साव उर्फ चिंगड़ी (35) वर्ष ने बुधवार की शाम फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया. सूचना मिलते हीं आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक छानबीन किया. वहीं शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम में भेजने की तैयारी कर रही है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशेश्वर साव रोज की तरह शाम को घर आया और अंदर चला गया.

जबकि घर के अन्य सदस्य घर के बाहर दुकान पर बैठे हुए थे.जब देर तक वह बाहर नहीं आया तो लोग घर के अंदर गए तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था.इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन कर रही है.थाना प्रभारी ने बताया कि युवक किस कारण से फांसी लगाकर आत्म हत्या किया,इसकी जांच किया जा रहा है. इधर मृतक शादीशुदा है और उनके एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.इधर घटना की सूचना मिलते हीं बोकारो के जिप अध्यक्ष सुनीता देवी एवं समाजसेवी चितरंजन साव घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.

Related posts

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

admin

बीएसएल के इस्पात भवन तथा क्रिकेट स्टेडियम के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

admin

अपने हक़ अधिकार के प्रति सजग हो चूकी कुड़मी समाज : शीतल ओहदार

admin

Leave a Comment