झारखण्ड राँची राजनीति

रामविलास पासवान की जयंती पर लोजपा ने दी श्रद्धांजलि, संगठनात्मक मजबूती पर हुआ मंथन

नितीश मिश्र, राँची

रांची (खबर आजतक): लोजपा (रामविलास) के संस्थापक, पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर रांची में एक श्रद्धांजलि सभा एवं संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने की।

अपने संबोधन में श्री प्रधान ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान का जीवन दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक है। उनके विचार और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करना है।

सभा में स्व. पासवान के सामाजिक योगदान, राजनीतिक विचारों और समाज सुधार के लिए किए गए प्रयासों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इसके साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, सदस्यता अभियान को तेज करने और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर उमेश तिवारी, अभिषेक राठ, ज्योति होरो, रतन पासवान, श्रवण कुमार, दिनेश सोनी, आदित्य विजय प्रधान, शिवजी कुमार, विष्णु सोनी और दीपिका होरो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुई।

Related posts

सीसीएल में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस गैदरिंग आयोजित

admin

बोकारो : उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, छठी मईया को लगा ठेकुआ का भोग

admin

हमारा प्रयास युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर अवसर प्रदान करना : हेमंत सोरेन

admin

Leave a Comment