झारखण्ड बोकारो

डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग में कक्षा 10वीं की नई परीक्षा प्रणाली पर इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

रांची (खबर आजतक) : शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग, सीसीएल में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 हेतु नई परीक्षा प्रणाली पर आधारित एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डी. बनर्जी ने किया।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के रिसेप्शन हॉल में हुआ, जिसमें अभिभावक और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सत्र का उद्देश्य नई मूल्यांकन प्रणाली की जानकारी देना और छात्रों की बेहतर तैयारी हेतु सामूहिक रणनीति बनाना था।

श्रीमती बनर्जी ने सीबीएसई द्वारा लागू की गई नई प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वस्तुनिष्ठ, वर्णनात्मक एवं दक्षता-आधारित प्रश्नों की भूमिका, आंतरिक मूल्यांकन, और जीवनोपयोगी कौशलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर शिक्षक श्री निर्मल बेहुरा, श्री वी.के. रॉय, श्री आर.के. अग्रवाल, श्री आशीष कुमार और श्री आर.के. ठाकुर ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

अभिभावकों ने सत्र के दौरान प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर शिक्षकों और प्राचार्या ने विस्तारपूर्वक दिए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

राज्य के पूर्व सैनिकों के कल्यानार्थ यूनाइटेड फ्रंट झारखण्ड के बैनर तले राज्यपाल महोदय से विस्तृत चर्चा

admin

बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पीडीलाइट कंपनी द्वारा संयुक्त आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण का आयोजन

admin

खनन विभाग ने जांच अभियान में बिना परिवहन चालान के बालू लदे 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा

admin

Leave a Comment