झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय में दो दिवसीय चिन्मय विजन प्रोग्राम कार्यशाला का शुभारंभ

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय के सप्तर्षि भवन में आज से दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। इसका विषय चिन्मय विजन प्रोग्राम रहा, जो मिशन के संस्थापक परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद महाराज के विजन को साकार करने का प्रयास है। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उपप्राचार्य नरर्मेन्द्र कुमार, हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी एवं मुख्य रिसोर्स पर्सन मीणा श्रीराम ने किया।

पहले दिन मुख्य रिसोर्स पर्सन मीणा श्रीराम ने शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शिक्षा पद्धति में कुछ विशेष गतिविधियां शामिल कर बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। इस दौरान शिक्षकों से भी समूहगत गतिविधियां कराई गईं और सुधार हेतु सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला भारतीय संस्कृति पर आधारित है तथा छात्रों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास पर केंद्रित है।

आज के सत्र में सोनाली गुप्ता ने शारीरिक विकास, रश्मि शुक्ला ने आध्यात्मिक विकास और आकांक्षा ने मानसिक विकास पर व्याख्यान दिया। विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि यह केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवनदृष्टि है।

साथ ही, चिन्मय हरि सेवा कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने गौशाला सेवा, ट्री पेंटिंग, पॉट मेकिंग, पेपर बैग मेकिंग और पापड़ बनाने जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related posts

डीपीएस बोकारो के द्विवार्षिक सदनोत्सव में दिखा कला व संस्कृति का अनूठा संगम

admin

गोमिया: सावन महोत्सव में कला, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन

admin

झारखण्ड में बड़ा रेल हादसा :हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 50 घायल

admin

Leave a Comment