नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर ककजत: आजसू पार्टी के पूर्व विधायक एवं केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि झामुमो ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विकास की अनदेखी की है और आदिवासी–मूलवासी समाज को ठगा है। क्षेत्र में सड़कों, पेयजल और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव स्पष्ट दिखता है। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन इस क्षेत्र में विकास की नई दिशा देंगे।
डॉ. महतो ने ढालभूमगढ़ और मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा, बांसकटिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और कहा कि घाटशिला में बदलाव की हवा चल रही है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कालाचिति पंचायत में प्रचार किया और जनता से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन की अपील की।
