झारखण्ड बोकारो

BSL News : महिला समिति बोकारो का वार्षिकोत्सव आयोजित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : महिला समिति बोकारो के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन बीएसएल के मानव संसाधन विकास केन्द में किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में बीएसएल तथा बीएसएल के अधीनस्थ कोलियरिज डिवीजन, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस तथा एसआरयू के अधिशासी निदेशकगण, डीआईजी (सीआईएसएफ) बोकारो श्री एस राय व संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता तिवारी सहित महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्ष, सदस्य तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

????????????????????????????????????

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके पश्चात् अध्यक्ष श्रीमती अनिता तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उपस्थित सभी से महिला समिति की इस मुहिम को आगे ले जाने का अनुरोध किया. समिति की सचिव श्रीमती वंदना झा ने संस्था की विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समारोह के दौरान महिला समिति के सदस्यों द्वारा कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. गणेश वंदना, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत गीत बसंत के रंग गीत के संग, पंजाबी गीत गिद्दा, क्लासिकल होली गीत, भोजपुरी, बंगाली, झारखंडी गीत तथा लघु नाटिका नारी का सम्मान एवं अन्य कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन जीत लिया. श्रीमती श्वेता कुमार व अन्य सदस्यों ने अतिथियों के लिये मनोरंजक खेल का आयोजन किया जिसका आनंद सभी ने लिया. निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश ने अपने संबोधन में महिला समिति बोकारो के क्रियाकलापों की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने विश्वास जताया कि आगे भी समिति अपनी विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक उत्थान के अपने अभियान को जारी रखेगी. कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रभारी द्वारा महिला समिति की स्मारिका “मैत्री” का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन 

Related posts

यह अपने सहयोगियों को हर्षित करने वाला बजट: आदित्य

Nitesh Verma

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल, सिर में आई गंभीर चोट

Nitesh Verma

“मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना” पर सीएम ही गंभीर नहीं, गरीबों पर आफ़त के बाद टूटी राज्य सरकार की निंद्रा: कुणाल सारंगी

Nitesh Verma

Leave a Comment