बोकारो (ख़बर आजतक): सीओ एवं सीसी विभाग में टी पी-4 तथा टीपी-17 के रिप्लेसमेंट के उपरान्त इसका उदघाटन अधिशासी निदेशक(संकार्य) एवं श्री बी के तिवारी तथा अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) श्री सी आर महापात्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा) श्री ए झा, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) श्री राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) श्री एम के नसकर, उपमहाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री असगर रजा, उपमहाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री चंद्रशेखर आजाद, उपमहाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री दीपक कुमार सहित सीओ एवं सीसी विभाग एवं परियोजनाएं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
इस परियोजना के अंतर्गत दो सब स्टेशनों के तीन ट्रांसफार्मर (ड्राई टाइप) एवं दो एल टी स्विच बोर्ड रिप्लेस किया गया है जो लगभग 40 साल पुराना हो गया था. 40 साल पुराना होने के कारण इसका स्पेयर पार्ट्स मिलना मुश्किल हो गया था जिससे इसके अनुरक्षण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. नई सुविधाओं से अब कार्य सुचारु रूप से किए जा सकेंगे.