झारखण्ड राँची

राजधानी राँची के हरमू में खुला ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर

रांची (ख़बर आजतक) : 35 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ पूर्वी भारत का सबसे बड़े दवा रिटेल चेन ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर का शुभारंभ रांची के हरमू चौक मेन रोड के पास हुआ। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री, झारखंड सरकार लालचंद महतो ने कहा कि ब्लूमेडिक्स पूर्वी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई फार्मेंसी चेन है। बहुत ही कम समय में इसने ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। इस स्टोर पर लोगों को सभी दवाएं किफ़ायती दर पर मिलेगी। उन्होंने इस नए स्टोर के शुभारम्भ के मौके पर ब्लू मेडिक्स टीम को अपनी शुभकामनाएँ दी।

नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव प्रकाश ने बताया कि ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलने वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी की होती हैं। सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयरहाउस से सप्लाई की जाती हैं। साथ ही ब्लू मेडिक्स के स्टोर पर दवाइयों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है।
ब्लूमेडिक्स के हरमू फ्रेंचाईज ओनर ने कहा कि इस स्टोर के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्टोर पर ग्राहकों को उत्कृष्ट दवा के साथ 20 प्रतिशत की छुट व दवा की फ्री होम डेलिवरी भी मिलेगी।

ब्लूमेडिक्स के बारे में बताते हुए सह संस्थापक व निदेशक संजय चौधरी ने कहा कि ब्लू मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी, नए उद्यमी जो हमसे जुड़ना चाहते हैं वो हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर ब्लू मेडिक्स से चंद्रभूषण त्रिपाठी, रमेश झा, प्रणय, मोहित, शिवम और सभी कर्मियों की उपस्तिथि रही।

Related posts

निगम चुनाव नहीं कराकर आमजन को नगरीय सुविधा से वंचित रखना चाहती हेमन्त सरकार : दीपक प्रकाश

admin

उन्नत खेती और उत्पादकता के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करें किसान : डॉ एन सिंह

admin

अपराधी घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने में विफल; एक गिरफ्तार, एक फरार..

admin

Leave a Comment