झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : दसवीं में चिन्मय विद्यालय का परिणाम अद्भुद, 99 प्रतिशत प्राप्त कर राहुल बना विद्यालय टापर

106 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत अधिक अंक मिला

बोकारो (ख़बर आजतक): सीबीएसई दसवीं में चिन्मय विद्यालय बोकारो का रिजल्ट बेहतरीन हुआ है। राहुल कुमार 99 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर आए हैं जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। खुशी किरण को 98.2 प्रतिशत अंक मिला है वह दूसरे स्थान पर रही है जबकि संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर लायवा उसमानिया एवं अनुप्रिया रही है। इन दोनों को समान अंक 97.8 प्रतिशत प्राप्त हुआ है।
इस साल के परिणाम को अद्भुद कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं । इस बार इस विद्यालय के 106 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है । सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि 28 बच्चों को आईटी में, 6 बच्चों को गणित में, सामाजिक विज्ञान में एक और संस्कृत में 5 बच्चों को शत-प्रतिशत अंक मिला है।


चिन्मय विद्यालय के दसवीं में टॉप 5 बच्चों के नाम इस प्रकार हैं

  1. राहुल कुमार 99 प्रतिशत
  2. खुशी किरण 98.2 प्रतिशत
  3. लायवा उसमानिया 97.8 प्रतिशत
  4. अनुप्रिया 97.8 प्रतिशत
  5. रोहन राठौड़ 97.6 प्रतिशत
  6. आरती 97 प्रतिशत
    आईटी में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों/छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं-
    राहुल, लायवा उसमानिया,अनुप्रिया,रोहण राठौड़, श्वेता झा, वंशिका, अमित कुमार, स्मृति किरण ,अश्विन कुमार, यशराज, कुणाल, रोहित कुमार सिंह, टीना सहाय, अंतिम गौरव ,रजनीश कुमार, हर्षित आर्यन, वैष्णवी चौधरी, भाग्यश्री, निहाल प्रियदशीर्, अविचल कुमार, स्मृति वत्स, रोशन शर्मा, अभिनंदन ओजस, प्राची श्रीवास्तव, राज हर्षिता सिंह, मिठी झा, प्रतिष्ठा चौधरी, आयुषी त्रिपाठी।
    गणित में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र/छात्राओं के नाम इस प्रकार है-
    राहुल कुमार, आदित्य रंजन, अश्विन कुमार, अंकिता सिह, अविचल कुमार, रागिनी कुमारी।
    संस्कृत में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र/छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं- राहुल कुमार, खुशी किरण, ईशा मंडल, स्मृति सिंह, आयुष भूषण। रजनीश कुमार को विज्ञान में तथा अभिनव कुमार गिरि को सामाजिक विज्ञान में शतप्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हैं। विद्यालय के छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि दसवीं का परिणाम काफी शानदार रहा है। 106 बच्चे को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं जबकि आईटी में 28, गणित में 6, संस्कृत में 5 बच्चों को, विज्ञान एवं समाजिक विज्ञान में एक-एक बच्चे को शत प्रतिशत अंक मिला है। मैं सभी सफल छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक एवं विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों को सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं । मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में 90 से अधिक अंक वाले छात्र छात्रों की संख्या सतप्रतिशत हो जाएगी।
    इस अवसर पर गोपाल चंद्र मुंशी(एकेडेमिक सुपरवाइजर) एवं विकास परिधारिया (असिस्टेंट एकेडेमिक सुपरवाइजर) सहित सभी शिक्षको ने उर्तीण हुए छात्रों को हार्दिक बधाई दिया।

Related posts

सीएमपीडीआई में विशेष अभियान 3.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी

admin

चम्पई सोरेन सरकार हेमन्त सरकार पार्ट-2 साबित हुई, भ्रष्टाचार को बढ़ाया आगे: विनय सिंह

admin

सांसद राजेश वर्मा ने किया संकल्प पत्र का विमोचन, कहा – चतरा सीट 50000 से ज्यादा मतों से जीतेगी लोजपा

admin

Leave a Comment